पौड़ी गढ़वाल
UPSC Pre Exam: युवाओं के लिए यूपीएससी प्री-परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें जरूरी नियम…
यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को श्रीनगर के दो केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग के प्री एग्जाम-2023 की तैयारियां तेज हो गई है। एग्जाम के लिए पौड़ी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में श्रीनगर एचएनबी बिड़ला परिसर श्रीनगर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की है। जिसमें उन्होंने परीक्षा नियमों सहित अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एचएनबी बिड़ला परिसर सभागार में यूपीएससी प्री एग्जाम 2023 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि श्रीनगर में 463 अभ्यर्थियों के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। श्रीनगर बिड़ला परिसर व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल शामिल हैं। पेपर को पुलिस बल के साथ सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है वह गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा गेट पर लाउडस्पीकर रखें। उसके माध्यम से परीक्षार्थियों को समय की जानकारी दी जाए। अभ्यर्थी का मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाएं जाए। समस्त केंद्रों में परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके टेबल तथा गेट के बाहर चस्पा किया जाए। जिससे परीक्षार्थियों को अपने कक्ष की जानकारी मिल सकेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

