पौड़ी गढ़वाल
जरूरी खबरः उत्तराखंड में यहां चौपहिया वाहनों की नो एंट्री, बाजार जानें से पहले पढ़ लें ये खबर…
श्रीनगरः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में पौड़ी के श्रीनगर में चारधाम यात्रा के मद्देनजर अब ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है। जाम के झाम से आन जन को बचाने के लिए शासन ने श्रीनगर बाजार में चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। ये रोक सुबह 11 बजे से रहेगी। इसके साथ ही शहर में बड़े वाहनों की एंट्री भी सुबह 9 से रात आठ बजे तक बंद रहेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीनगर में चारधाम यात्रा के मद्देनजर अब ट्रैफिक नियम जारी किए गए है। नए नियमों के मुताबिक, कोई भी शख्स सुबह 11 बजे के बाद अपना फोर व्हीलर वाहन बाजार के अंदर नहीं ला सकेगा। सभी अपने वाहन को पार्किंग में खड़ाकर बाजार क्षेत्र में पैदल प्रवेश करेंगे। इसके अलावा खनन कार्यों में लगे बड़े ट्रकों की आवाजाही पर भी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
बताया जा रहा है कि अगर किसी व्यापारी को अपने माल वाहक वाहन से माल निकलना होगा तो उसके लिए भी सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है. इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति का वाहन हाईवे पर खड़ा पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई सहित वाहन को सीज कर दिया जाएगा। वहीं व्यापारियों ने अवैध फल ठेला वालों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें