उत्तराखंड
Pauri Accident: सीएम धामी और सांसद निशंक पहुंचे दुर्घटना स्थल, घायलों की सूची जारी, देखें…
Pauri Accident: उत्तराखंड को झकझोर कर रख देने वाले पौड़ी दर्दनाक बस हादसे से कई परिवारों में मातम पसर गया है। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दुर्घटना स्थल बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी पहुंचे है और बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर रहें हैं। इस दौरान घायलों की सूची भी जारी की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी में दुल्हन लेने जा रही बारातियों की बस हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार देर शाम जैसे ही घर पर इस हादसे की सूचना मिली तो जश्न की जगर मातम पसर गया। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी एक्टिव हो गए। उन्होंने एसडीआरएफ को लोगों को बचाने के अभियान में तत्काल जुटने का निर्देश दिया।
बुधवार सुबह ही सीएम धामी सभी कार्यक्रम रद्द कर दुर्घटना स्थल पहुंचे है। सीएम के साथ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी हैं। सीएम धामी मौके पर खाई से निकाले जा रहें शवों के रेस्क्यू कार्य और दुर्घटना के कारणों के बारे में अधिकारियों से जायजा लें रहें हैं। दोनों ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव मदद देगी। जिन परिवारों ने दुर्घटना में अपनों को खोया है, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी रहेगी।
हादसे में घायल 20 लोगों की सूची इस प्रकार है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स में आयोजित हुई सीएमई, विशेषज्ञों ने की प्रबन्धन पर चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की
मौज-मस्ती, गीत-संगीत, योग अभ्यास के साथ बच्चे भर रहे है आखर ज्ञान की उड़ान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामना
