उत्तराखंड
पौड़ी जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस, बीजेपी युवा मोर्चा ने हिमांशु चमोली को पद से हटाया
उत्तराखंड के पौड़ी में जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें ₹35 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए हिमांशु चमोली को मौत का जिम्मेदार बताया था। फिलहाल, हिमांशु चमोली को पुलिस ने आरोप के आधार पर हिरासत में लिया है।
जितेंद्र सिंह ने कार में की थी आत्महत्या: दरअसल, आज यानी 21 अगस्त को पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में जितेंद्र सिंह (उम्र 32 वर्ष) ने अपने कार के अंदर आत्महत्या कर ली थी। कार में सिंगल बोर बंदूक और कारतूस का खोखा मिला था। जिससे माना जा रहा है कि इसी से जितेंद्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त की, लेकिन आत्महत्या से पहले जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। जिसमें जितेंद्र रोते हुए हिमांशु चमोली नाम के युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाता नजर आ रहा है।
जितेंद्र सिंह का घर देहरादून के भानियावाला में भी है। जहां पर उसकी पत्नी और परिवार रहता है। आत्महत्या करने से पहले बीजेपी नेता हिमांशु चमोली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि हिमांशु को जमीन के लिए 35 लाख रुपए कैश में दिए। साथ ही उसने फोन खरीदने और दफ्तर खोलने के लिए पैसे लिए। इसके अलावा जितेंद्र ने हिमांशु पर अपने ऊपर हमला करने वाले लोगों से मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ऋण का बीमा कराने के बाद पति की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत अमानवीय चेहरे उभर रहे दोषी बैंकों के
पौड़ी जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस, बीजेपी युवा मोर्चा ने हिमांशु चमोली को पद से हटाया
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट की
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
केंद्र सरकार ने आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत ₹547.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की
