उत्तराखंड
BREAKING: PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दिन आ सकते हैं उत्तराखंड, तैयारियां तेज, जानें शेड्यूल…
उत्तराखंड में इन दिनों वीआईपी आगमन जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ,सीएम योगी सहित कई हस्तियां उत्तराखंड आ चुकी है। अब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर आने वाली है। जिसकी तैयारियां तेज हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले एक बार फिर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। तो वहीं बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 9 नवंबर को उत्तराखंड आ रही हैं। वह यहां राज्य स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अथिति आ रही है । शासन प्रशासन जिसकी तैयारियों में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि 20 अक्टूबर तक यह खबर उत्तराखंड में केवल चर्चा का विषय थी कि 30 दिनों के भीतर पीएम मोदी दूसरी बार उत्तराखंड पहुंच सकते हैं, लेकिन इस खबर को अगले ही दिन यानी 21 अक्टूबर को तब बल मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा ने केदारनाथ में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया।
एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के आसपास केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी केदारनाथ में माथा टेकेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज (15 नवंबर) के दिन बंद हो रहे हैं। इससे पहले ही पीएम के आने की संभावनाएं बेहद बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
