उत्तराखंड
CM योगी को PM मोदी ने भेजी भावुक चिट्ठी.. पढ़िए पूरी खबर
UT- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।
स्व. आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया।
देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने स्व. आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संदेश के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा ‘योगी आदित्यनाथ जी।
आपके पूज्य लौकिक पिता आनंद सिंह बिष्ट के देवलोकागम का दुखद समाचार मिला।
यद्यपि संन्यास जीवन में प्रवृत्त होने के नाते आप समस्त सांसारिक सीमाओं और मोह-बंधनों से मुक्त हो चुके हैं,
परंतु आपके पूर्वाश्रम में हुई इस क्षति के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई। उनके जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें सार्वजनिक जीवन में आप जैसे विलक्षण तत्वज्ञानी के सानिध्य से होता है।
आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वे एक गौरव-पुरुष थे।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने सानिध्य में शांति प्रदान करें।
दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके लौकिक और वृहत् धर्म परिवार के साथ हैं। मैं उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
