उत्तराखंड
पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की एक घंटे तक ली जानकारी…
मंगलवार रात अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों की उत्तराखंड सरकार से जानकारी ली। पीएम मोदी ने एक घंटे तक केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एक-एक कार्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केदारनाथ में जनभावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर ‘ऊं’ (ओंकार) की प्रतिमा स्थापित करने तथा शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में संशोधन करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये निर्देश वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथ में जारी पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में फेज-दो के तहत 113.92 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समय निर्धारण के संबंध में आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी एक नई, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसमें टेंपल प्लाजा, एराइवल प्लाजा, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण, पांच घाटों का निर्माण, पांच अतिथिगृहों और तीन ध्यान गुफाओं का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि आदि शंकराचार्य की गुफा का निर्माण कार्य तथा द्वितीय चरण में 113.92 करोड़ रुपये के 13 कार्य चल रहे हैं।
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रथम चरण के कार्यों का ब्योरा दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में 113.92 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले द्वितीय चरण के कार्यों के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने जल्द ही समय निर्धारित करने का आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन एवं मार्गदर्शन में केदारपुरी एक नई सुरक्षित, सुविधायुक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निखर रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि स्थानीय स्थापत्य कला, नवीन तकनीकी के इस्तेमाल, ठोस अपशिष्ट निस्तारण की व्यवस्था के साथ केदारनाथ धाम सुनियोजित आधुनिक संसाधनों से युक्त ईको फ्रेंडली टाउन के रूप में विकसित हो रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम ड्रीम प्रोजेक्ट है, वह समय-समय पर यहां हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
