उत्तराखंड
टिहरी सहकारी बैंक भर्ती पर उठे सवाल, अधिकारियों ने बिना प्रवेश पत्र और सूचना के शुरू की भर्ती प्रक्रिया…
टिहरी: उत्तराखंड में जहां एक और ताबातोड़ भर्तीयां निकल रही है। वहीं टिहरी से जिला सहकारी बैंक में भर्ती के नाम पर धाधंली की खबरे आ रही है। यहां चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया था, अब बैंक के अधिकारियों ने आनन फानन में अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र और सूचना के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। अभ्यार्थियों का फिजिकल बादशाहीथौल के मैदान पर किया गया। जिसको लेकर बेरोजगारों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए। मामले में अभ्यार्थियों ने सीएम धामी से भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को करवाने की अपील की है।
आपको बता दें कि सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में अभ्यर्थियों का फिजिकल करवाया जा रहा है। इस भर्ती के लिए 18 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन वर्तमान समय में किसी भी अभ्यर्थी को कॉल लेटर जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी को अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया गया है। सूचना मिलने के कारण करीब 1109 अभ्यर्थी शरीरिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। वहीं भर्ती स्थल पर पहुंचे अभ्यार्थियों ने जिला सहकारी बैंक पर की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती के लिए पहले प्रवेश पत्र जारी करना और समय से प्रवेश पत्र भेजा चाहिए था। ताकि दूर दराज के युवकों को प्रवेश पत्र मिल जाता, लेकिन सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया गया और आनन फानन में भर्ती शुरू कर दी गई। अब अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करके सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को करवाने की अपील की है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
