उत्तराखंड
भर्ती: यहां ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुँचे युवाओं के उड़ गए होश, विभाग में मचा हड़कंप, जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड में जालसाजों का जाल कहां तक फैला है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। जालसाज युवाओं को नौकरी के नाम पर किस तरह ठग रहे हैं ये आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। जालसाज विभागों में भर्ती के फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर उसपर अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर युवाओं को ठग रहे हैं। इनका जाल सिर्फ राज्य ही नहीं राज्य के बाहर भी फैला हुआ है। जी हां इस बात का खुलासा तब हुआ जब वन विभाग में आरक्षी भर्ती के लिए यूपी के कुछ युवा देहरादून में पूर्व पीसीसीएफ जयराज की मुहर लगा ज्वाइनिंग लेटर ले कर पहुँचे। विभाग में जब युवाओं ने अपना ज्वाइनिंग लेटर दिखाया तो अफसरों का जवाब सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि विभाग की तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया गया था।
बताया जा रहा है कि बरेली के कुछ युवा देहरादून वन निगम मुख्यालय पहुंचे और वन विभाग में आरक्षी पद पर चयनित होने की बात की। उन्होंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी नियुक्ति पत्र भी दिखाए। कर्मचारियों ने इन युवाओं को वन विभाग के राजपुर रोड स्थित मुख्यालय जाने को कहा। युवा जब वन मुख्यालय पहुंचे तो वहां भी इन्होंने नियुक्ति पत्र दिखाए। एक जुलाई को जारी नियुक्ति पत्र में पूर्व पीसीसीएफ जयराज की मुहर लगी थी। जबकि, जयराज पिछले साल अक्तूबर में रिटायर हो चुके हैं। जब युवाओं को नियुक्ति पत्र फर्जी होने की खबर लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं विभाग ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
वहीं मामले में प्रमुख वन संरक्षक राजीव भर्तरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने जो भर्तियां निकाली थीं, उसके तहत अभी किसी का चयन नहीं हुआ है। मुख्यालय पहुंचे युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है। गौरतलब है कि विभाग द्वारा इस प्रकार के पत्र जारी नहीं किए जाते हैं। माना जा रहा है कि नकल कराने में असफल रहे माफिया ने इस बार यह तरीका अपनाकर युवाओं को ठगा है। युवाओं से अपील है कि शार्ट कट के चक्कर में वह इस तरह के झांसे में ना आएं। वरना उन्हें भारी नुकसान हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें