उत्तराखंड
Rishabh Pant Accident: हादसे को लेकर बड़ा खुलासा, नींद नहीं इस वजह से हुआ हादसा!…
Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हादसे से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत की कार नींद के कारण हादसे का शिकार नहीं हुई थी बल्कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वहीं अब ऋषभ की हालात खतरे से बाहर हैं। पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसारदेहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पंत से मिलने के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की भी एक टीम पहुंची है। इसी दौरान हादसे के कारण का खुलासा हुआ है। डीडीसीए के डायरेक्टर ने बताया कि गड्ढे के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऋषभ की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है। उन्होंने ऋषभ पंत, उनकी मां और डॉक्टरों से बात की है।
बताया जा रहा है कि ऋषभ का इलाज दून में ही होगा। पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है। वहीं, आज उनके घुटने और टखने का स्कैन होना है। पंत के पैर में फ्रैक्टर है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह भी ज्यादा गंभीर नहीं है। ऋषभ पंत के माथे पर टांके लगे हैं, लेकिन यह बड़ी परेशानी नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
