उत्तराखंड
उत्तराखंड: रोडवेज का सफर हुआ महंगा, गढ़वाल कुमाऊं के किराये में हुई बढ़ोतरी.. जानें नया किराया…
देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में गढ़वाल, कुमाऊं के साथ यूपी के कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। बसों के किराया में पांच रुपये से पंद्रह रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है। बड़ी बसों को 285 और छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप है। रोडवेज ने भी टैक्स का बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। लच्छीवाला से रोडवेज की करीब 300 बसें रोजाना आवाजाही करती हैं। रोडवेज ने सभी बसों का किराया बढ़ा दिया है। इसमें गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार कोटद्वार, कुमाऊं के हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, बागेश्वर, द्वाराहाट जाने वाली बसों के साथ ही यूपी के बरेली, लखनऊ, आगरा की बसें शामिल हैं।
रोडवेज ने बसों के किराया में 05 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। देहरादून से ऋषिकेश तक रोडवेज का किराया 70 रुपये हो गया है। देहरादून से हरिद्वार का रोडवेज बस का किराया 90 कर दिया है। देहरादून से कोटद्वार का रोडवेज बस का किराया 205 रुपये हो गया है। देहरादून से पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाली बसों का किराया भी 15 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। कुमाऊं के टनकपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, लोहाघाट, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है। इस बीच खास बात ये है कि रोडवेज ने देहरादून से सहारनपुर का किराया 105 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया। रोडवेज का किराया पहले से ही विश्वनाथ बसों से ज्यादा था। अब और बढ़ने से किराया में बड़ा अंतर आया है। रोडवेज का देहरादून से ऋषिकेश का किराया 70 रुपये हो गया है, जबकि विश्वनाथ सेवा का किराया 50 रुपये है। इसी तरह टिहरी, घनसाली, चंबा, पौड़ी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली की बसों के किराया में भी 30 से 50 रुपये का अंतर हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें