उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग: डाॅ. राम प्रकाश ने संभाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार…
रुद्रप्रयाग : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने शनिवार को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। वहीं, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर स्तानांतरित हुए निवर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं रिलीव हो गए हैं।
शनिवार को नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने कार्यालय पहुंच मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, निवर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं को भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ. राम प्रकाश ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का और अधिक बेहतर ढंग से संचालन करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग भले ही भौगोलिक दृष्टि से राज्य के अन्य जनपदों से छोटा है, लेकिन इस जनपद की अपनी अलग तरह की चुनौतियां है। कहा कि सभी के साथ मिलकर समेकित प्रयास कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा।
वक्ताओं द्वारा निर्वमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं के सरल व सहज कार्य व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कहा कि उनके जैसा सरल व सहज व्यवहार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रेरणादाई रहा।
अपने संबोधन में डाॅ. विमल सिंह गुसाईं ने सभी कर्मचारियों को और पूर्ण मनोयोग से जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने स्तर पर भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशुतोष, मुख्य फार्मेसी अधिकारी एचएस बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप सिंह रावत, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनदीप, फार्मेसी अधिकारी चंद्रमोहन सेमवाल, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
