रुद्रप्रयाग
देहरादून से केदारनाथ धाम पहुंचे बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार, देखते ही फैंस का हुआ ये हाल…
देहरादून में अपनी नई फिल्म की शुटिंग कर रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अचानक मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान धाम में अक्षय को देख उनके फैंस खुश हो गए। देखते ही देखते अक्षय को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अक्षय कुमार ने जहां धाम में पूजा अर्चना की तो वहीं लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं। मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। धाम पहुंच उन्होंने पूजा अर्चना की। मंदिर के बारे में जानकारी भी ली। वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।
बता दें कि अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बीता हुआ साल अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वे सभी फ्लॉप हुई हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। इस साल भी अक्षय की फिल्मों का हाल कुछ ऐसा ही रहा है। अब अक्षय केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अक्षय ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


