रुद्रप्रयाग
मौसम: घाटी में बदले मौसम के मिजाज ने लाई चेहरे पर मुस्कान, बर्फबारी की बनी ओर संभावना…
ऊखीमठ: केदार घाटी में मौसम के अचानक करवट लेने से तापमान में गिरावट तो आई है मगर हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने तथा निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं। यदि आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज इसी प्रकार रहे तो हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। शनिवार सुबह को केदार घाटी में मौसम ने अचानक बदलने से केदार घाटी के केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, पाण्डव सेरा, नन्दी कुण्ड, विसुणी ताल सहित हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट तो आई है, मेघों के बरसने से काश्तकारों के चेहरे खिल उठने के साथ ही मौसम सुहावना हो गया है।
बता दें कि इस बार केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से काश्तकारों की फसलों को खासा नुकसान हो गया था तथा मई माह में तैयार होने वाली सरसों की फसल फरवरी माह में तैयार होने के साथ फ्यूली व बुंरास के फूल भी निर्धारित समय से डेढ़ माह अपने यौवन पर आने के साथ ही फरवरी माह में ही तपन महसूस होने से पर्यावरणविद खासे चिन्तित थे। केदार घाटी में शनिवार को अचानक मौसम के मिजाज बदलने से काश्तकारों के चेहरे की रौनक लौट आई है। काश्तकारों का कहना है कि केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से गेंहू, जौ की फसलों सहित प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होगा। काश्तकार सुभाष रावत, अमर सिंह धिरवाण का कहना है कि शनिवार को केदार घाटी के निचले इलाकों में मौसम के अनुकूल बारिश तो नहीं हुई मगर हल्की बारिश होने से भी प्रकृति व काश्तकारों को राहत मिली है। काश्तकार प्रेम सिंह ने बताया कि केदार घाटी में बादल छाने से अभी बारिश की सम्भावना बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
