रुद्रप्रयाग
आक्रोश: स्थानीय युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य रोक, निर्माण कार्य हुए बाधित.. जाने क्यों?
उखीमठ: रुद्रपयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों के तहत निर्माण न होने पर स्थानीय युवाओं ने कुण्ड वाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य रोक दिया है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य बाधित हो गये है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड़ की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को वरीयता देने का प्रावधान है मगर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी ठेकेदारो को वरीयता दी जा रही है। युवाओं का कहना है कि कुण्ड वाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। ऑलवेदर रोड़ का मलबा निर्धारित स्थान पर डालने के बजाय जगह-जगह डालने से वन सम्पदा को भारी नुकसान हो रहा है तथा मानको को ताक पर रखकर वृक्षों का पातन किया जा रहा है।
स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड़ के निर्माण में बिना पूर्व सूचना के दिन दहाड़े विस्फोट सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे किसी भी वाहन को क्षति पहुंच सकती है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि रुद्रपयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का छिडकाव न होने से राहगीरों को धूल भरा सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं विभागीय अधिकारी यशवन्त का कहना है कि अभी मोटर मार्ग पर कटिंग का कार्य चल रहा है, कटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद सुरक्षा दीवालों व पुस्तो के निर्माण में स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जायेगी। इस मौके पर सुबोध राणा, अंकित पंवार, रक्षित बगवाडी, गोविन्द बिष्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
