रुद्रप्रयाग
दुःखद: लम्बी बीमारी के बाद सैनिक का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार…..
ऊखीमठ: मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार निवासी व 4 गढ़वाल राफल्स में तैनात 30 वर्षीय अरुण पंवार पुत्र शिवशरण पंवार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से मदमहेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। रविवार को उनका अन्तिम संस्कार मधु गंगा के किनारे उनके पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। वे अपने पीछे माता – पिता, भाई, पत्नी व दो वर्षीय बालिका को छोड़ गये। विदित हो कि 4 गढवाल राफल्स में तैनात अरूण पंवार की डयूटी के दौरान तवियत खराब हो गयी थी तो लम्बे समय से उनका इलाज आर-आर हास्पिटल दिल्ली में चल रहा था तो शनिवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली। रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को वाहन द्वारा अकतोली लाया गया तथा अकतोली से मधु गंगा के किनारे तक निकली शव यात्रा में ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें नम आंखो से विदाई दी तथा सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया। उनके निधन पर मदमहेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है। उनके निधन पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, शिव सिंह रावत सहित मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों मौजूद थे और परिजनों व ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
