उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड में वैज्ञानिकों का दावा, कभी भी तबाही मचा सकता है बड़ा भूकंप, ये है कारण…
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार आ रहे छोटे भूकंप को लेकर वैज्ञानिको ने बड़ी चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8 से भी ज्यादा हो सकती है। दावा है कि आसपास की घनी आबादी वाले इलाकों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि यह बड़े रिक्टर स्केल वाला भूकंप कब आएगा, फिलहाल इसका अंदाजा नहीं लगाया गया है। लेकिन ये झटके बड़ी तबाही का संकेत हो सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर बना हुआ है। तेजी से इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है। जिससे कंपन हो रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में कितना बड़ा भूकंप आएगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इससे बचने के लिए हमें और हमारी सरकार को योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि हिमालय क्षेत्र में भूगर्भीय तनाव के कारण भूकंपीय गतिविधियां रिकॉर्ड की गई हैं। ऐसे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में इस क्षेत्र में उच्च तीव्रता के भूकंप की भी संभावना है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में विगत कुछ माह में लगातार आ रहे भूकंप लोगों को डरा रहे हैं। इस साल की बात करें, तो जनवरी से अप्रैल माह के शुरुआती सप्ताह तक करीब 14 बार प्रदेश के विभिन्न स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता 2 से लेकर 4.5 रिक्टर स्केल तक मापी गई है। हालांकि, अभी तक इन भूकंप से कहीं नुकसान की सूचना तो नहीं हैं, लेकिन यह एक बड़े खतरे की ओर जरूर संकेत कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
