उत्तराखंड
स्कूटी सवार ननद-भाभी को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत, ट्रक ड्राइवर फरार…
सड़क हादसा एक रूटीन बन चुका है। हर रोज कहीं ना कहीं सडक दुर्घटनाएं होती रहती है। सड़क हादसे रोकने के लिए उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां लोग हेल्मेट अपनी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि चालान कटने के डर से पहनते है। रोज घटित होती सड़क हादसे देखने के बाद भी लोगों में बदलाव नहीं आया है।
एक ऐसे ही सड़क हादसे कि खबर आई है हल्द्वानी से , दो महिलाएं (ननद-भाभी) स्कूटी में सवार होकर शादी समारोह में जा रही थीं । मंडी चौकी क्षेत्र में जहां ओपन यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के दौरान दोनों ट्रक के नीचे आ गईं जिसके चलते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहर के डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी कविता नौलिया (30) पत्नी पंकज नौलिया और सविता बिष्ट (30) के रूप में हुई है। ट्रक ड्राइवर कि लापरवाही के चलते एक परिवार ने एक ही दिन में अपने दो सदस्यों को खो दिया। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। बात सामने आई है कि हादसे में जान गंवाने वाली कविता और सविता दोनों की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। और मृतक कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को उनके घरवालों को सौंप दिया जाएगा। घटनास्थल से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस ने दावा किया है कि वह उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
