उत्तराखंड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
बागेश्वर: जिले में 7 से 9 जुलाई तक चले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई है। जिले में जिला पंचायत के 19 पदों के लिए दाखिल सभी 82 नामांकन वैध पाए गए हैं। हालांकि, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुछ नामांकन निरस्त भी हुए हैं। आरओ कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड बागेश्वर में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए 487 नामांकन में से 5, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 136 नामांकन में से 1, और सदस्य ग्राम पंचायत के 607 नामांकन में से 70 निरस्त किए गए।
इसी तरह विकासखंड कपकोट में ग्राम प्रधान पद के लिए 387 में से 8, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 123 में से 1, और सदस्य ग्राम पंचायत के 410 में से 51 नामांकन रद्द हुए। विकासखंड गरुड़ में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए 275 नामांकन में से 4, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 123 में से 5, और सदस्य ग्राम पंचायत के 497 में से 65 नामांकन निरस्त किए गए हैं। जिले में कुल मिलाकर, ग्राम प्रधान के 405 पदों के सापेक्ष 1138 नामांकन हुए थे, सदस्य क्षेत्र के 120 पदों पर 382 नामांकन हुए, जबकि 2899 सदस्य ग्राम पंचायत के पदों के सापेक्ष 1514 नामांकन प्राप्त हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार, नाम वापसी की तिथि 10 और 11 जुलाई तय की गई है। इसके बाद प्रतीक चिह्न का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। मतदान 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, और मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने सभी आरओ और एआरओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी तरह से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया सुचारु और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
