उत्तराखंड
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव ‘Selaquill Lit-Fest 2025’ का भव्य आयोजन
देहरादून, 2 अगस्त: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 1 और 2 अगस्त को दो दिवसीय प्रथम साहित्य समारोह ‘Selaquill Lit-Fest 2025’ का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। यह समारोह छात्रों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
पहले दिन का शुभारंभ प्रख्यात समाजसेवी श्री अनुराग चौहान के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी, साहित्य और युवा शक्ति की भूमिका पर सारगर्भित विचार साझा किए। पहले दिन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी एवं अंग्रेज़ी क्विज़, बुक फेयर, स्लैम पोएट्री, शैडो पपेट्री वर्कशॉप में छात्रों ने अपने विचारों की गूंज से माहौल को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया। दूसरा दिन कला, संस्कृति और कवि सम्मेलन के नाम रहा।
दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत कॉस्ट्यूम परेड से हुई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न साहित्यिक पात्रों के रूप में प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और ‘शैडो पपेट्री’ की दूसरी वर्कशॉप आयोजित हुई। मुख्य आकर्षण रहा “काव्य सम्मेलन”जिसमें विद्यार्थियों ने हृदयस्पर्शी कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस साहित्यिक महोत्सव में जीआरडी वर्ल्ड स्कूल, द आईपीएस स्कूल, वायनबर्गो एलन स्कूल, डीपीएस विकास नगर और मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
छात्रों ने उत्कृष्ट साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उत्सव को सार्थक बनाया।समारोह के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,”इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को मंच देना था जहाँ वे साहित्य, कला और अभिव्यक्ति की शक्ति को महसूस करें। हमें गर्व है कि आज के युवा अपनी सोच और संवेदनशीलता को इतनी खूबसूरती से शब्दों में ढाल पा रहे हैं।”
वाद विवाद
पहला – वाइनबर्ग – एलन
गौरी मल्होत्रा
प्रथम राव
दूसरा – जीआरडी वर्ल्ड स्कूल
सुचान सिंह
अकुल शर्मा
सर्वश्रेष्ठ वक्ता
गौरी मल्होत्रा
स्लैम कविता
प्रथम अंगशानलिया डब्ल्यू कोन्याक – सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय मृगांका गुप्ता – वाइनबर्ग – एलन
अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी
पहला – वाइनबर्ग – एलन
आरव जॉनस्टोन, अनाहेरा जयसवाल, नित्या अग्रवाल
दूसरा – जीआरडी वर्ल्ड स्कूल
प्रवर सिंह, रौनक सहवाग, ज़ौलुंग

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव ‘Selaquill Lit-Fest 2025’ का भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
जल भराव क्षेत्रों से पानी की निकासी में उपयोगी साबित हो रहे जिला प्रशासन के हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पंप
राजकीय पेंशनरों की मृत्यु होने पर खाता बंद करने से पूर्व बैंकों को कोषागार से लेना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र
उत्तराखंड में कॉर्बेट सिटी राम नगर में चला धामी सरकार का बुलडोजर, 3 अवैध मजारों को किया ध्वस्त
