उत्तराखंड
युवाओं के मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता कोठारी का निधन, भाजपा में शोक की लहर
देहरादून। युवाओं के प्रेरणा स्रोत औऱ मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश कोठारी का आकस्मिक निधन हो गया। जिससे भाजपा सहित तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दुख व्यक्त किया है।
नरेंद्रनगर विधानसभा औऱ टिहरी पहाड़ी इलाकों में भाजपा को स्थापित करने वालों में रहे जय प्रकाश कोठारी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें उपचार के लिए जौलीग्रांट के हिमालायन हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां शनिवार की रात उन्होंने चिकित्सकों की देख रेख में दम तोड़ दिया।
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात करने वाले कोठारी की गिनती तेज तर्रार और मुददों की समझ रखने वाले नेता के रूप में होती थी।
भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष के अलावा जिला कोषाध्यक्ष और जिला मंत्री का दायित्व भी उन्होंने बखूबी निभाए।
उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जौलीग्रांट हॉस्पिटल और उनके आवास पर पहुंचे। कोठारी के निधन से भाजपा में शोक की लहर है।
भाजपा समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं में शोक
सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवम भाजपा समर्थक सुंदर रुडोला ने कहा कि जय प्रकाश कोठारी युवा नेताओं की पहली पसंद थे,

उनकी व्यवहार कुशलता की सभी भाजपा कार्यकर्ता और जनता सराहना करते हैं, उनका अचानक से चले जाना कार्यकर्ताओं को बहुत आघात पहुंचा गया है।
कोठारी छात्र राजनीति से ही जनता और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहे। उनके चले जाने से भाजपा को आघात पहुंचा है। उनके चले जाने की क्षति की भरपाई करना तो असम्भव है,
लेकिन उनके बताए मार्ग पर चलने और उनके द्वारा दी गई सीख के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
भगवान उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
