उत्तराखंड
सत्र खट्टा मीठा: एक तरफ सौगात तो एक तरफ विधायक का हुआ फ़ोन ज़ब्त…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र की कार्यवाही के बीच जहां पक्ष विपक्ष में नोकझोंक देखने को मिल रही है तो वहीं सदन की कार्यवाही भी खट्टी मीठी चल रही हैं। एक और जहां सौगात मिल रही है तो वहीं सख्ती भी दिख रही हैं। बुधवार को सत्र के तीसरे दिन जहां सीएम धामी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सौगात दी है तो वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही के दौरान विस अध्यक्ष ने फोन पर बात करने पर भाजपा विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को कर्मचारियों को सौगात देते हुए कहा कि सदन में कहा कि राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ मिलेगा। महंगाई भत्ता में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके बाद अब महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत हो जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य 1.60 लाख कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। बताया कि सितंबर महीने के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार जुलाई और अगस्त माह का एरियर भी देगी।
वहीं विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया। संजय गुप्ता सदन में फोन पर बात कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी फोन के प्रयोग को लेकर कड़ी चेतावनी देने के साथ ही संसदीय परंपराओं का पालन करने की नसीहत भी दी। वहीं इससे पहले सदन शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड भू-कानून का मुद्दा गरमा गया। विपक्ष ने सरकार पर उनके प्रश्न का सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है। विपक्ष संसदीय कार्यमंत्री पर गलती मानने का दबाव बना रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
