उत्तराखंड
बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर हो सख्त कार्यवाही : डीएम टिहरी
टिहरी गढ़वाल : जिला सभागार नई टिहरी में गुरुवार को जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन स्थानों पर बेवजह मिट्टी के ढेर पड़े हैं उन्हें तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सड़कों की दोनों और झाड़ियां कटी होनी चाहिए नालिया साफ होनी चाहिए यदि किसी भी विभाग/ डिवीजन के अंतर्गत साफ सफाई व नाली का कार्य अधूरा पाया गया तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित की होगी ।
पुलिस व परिवहन विभाग को निरंतर चेकिंग करने को कहा गया। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ऑनलाइन चालान भी समय-समय पर करने उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा करके वाहन चलाते हुये पाया जाता है तो उसकेखिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए । लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीएमजीएसवाई एवं नगर निकाय के अधिकारियों को सड़कों पर लगाए गए अनावश्यक बोर्ड हटाने को कहा गया।
सड़कों पर लगाए गए क्रैश बैरियरों, आवश्यक सूचना बोर्डो एवं पैराफिट की समय समय पर सुरक्षा सम्बंधी मॉनिटरिंग करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए बैठक में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों के प्राक्कलन पर भी चर्चा की गई । बीआरओ के अधिकारी को एनएच मार्गो पर सभी आवश्यक सुविधाएं सम्बन्धी कार्य करने के निर्देश दिये ।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिमा सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
