टिहरी गढ़वाल
अपीलः टिहरी की बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार, स्कूल जाते समय हुई थी हादसे का शिकार…


टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी की बेटी आज जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है। बेटी के लिए परिजन मदद की गुहार लगा रहे है। बताया जा रहा है कि जौनपुर ब्लॉक के ग्राम परोडी की कक्षा 12वीं में पढ़ाने वाली छात्रा अंबिका बंधानी पुत्री स्व. प्यारेलाल बंधानी के उपचार के लिए आर्थिक मदद की अपील की गई है। छात्रा स्कूल जाते समय हादसे का शिकार हो गई थी। अब छात्रा के परिवार के सामने बेटी को बचाने के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते 23 अगस्त की सुबह स्कूल जाने के दौरान अंबिका पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि पत्थर छात्रा के सिर पर लगा। जिससे उसे गहरी चोट लग गई। जिसके बाद छात्रा को सीएचसी थत्यूड़ में प्राथमिक उपचार किया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा का हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। अब परिवार के सामने बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो गई है।
बताया जा रहा है कि छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। छात्रा के उपचार के लिए परोड़ी गांव के ग्रामीणों, जौनपुर समुदाय संगठन और क्षेत्र के लोगों ने करीब दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता जुटाई है। जिससे छात्रा का इलाज किया जा रहा है, उन्होंने लोगों से छात्रा के इलाज के लिये आर्थिक सहायता देने की अपील की है, ताकि छात्रा को बेहतर उपचार मिल सके। ताकि छात्रा फिर से ठीक होकर घर लौट सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी की बड़ी पहल, राजस्व उप निरीक्षकों को दी मोटर साइकिले, मिलेगी ये सुविधा…
गर्व के पलः उत्तराखंड के मेजर प्रशांत भट्ट इस अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदेश में खुशी की लहर…
Sarkari Naukri: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
