टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में दर्दनाक हादसा, खाई में वाहन गिरने से दो लोगों की मौत, सात गम्भीर घायल…
टिहरी: उत्तराखंड में पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक वाहन 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है। वाहन में 9 लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रक आज सुबह श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था, तभी तीनधारा के पास यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक में सवार सभी लोग एनएच विभाग में मजदूरी का काम करते थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया, वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
घायलों की पहचान विपिन कुमार निवासी नजीबाबाद, दिनेश कुमार निवासी नजीबाबाद, मोहित कुमार निवासी बिजनौर यूपी, नजीबाबाद, सतीश कुमार नजीबाबाद, राहुल सैनी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र सिंह निवासी बिजनौर और उमैर निवासी हरिद्वार शामिल हैं। जबकि, एक मृतक की शिनाख्त जोगिंदर सिंह निवासी भागुवाला बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
