टिहरी गढ़वाल
Big News: सीएम धामी ने टिहरी को दी एक अरब 41 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानिए क्या है खास…
टिहरी: उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार सौगातो की बौछार कर रहे है। सीएम ने आज टिहरी दौरे के दौरान धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में अरबो की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एक अरब 41 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम ने विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना की।
बता दें कि विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 41 करोड़ 37 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमे पेयजल निगम की 6, जल संस्थान की 10, पीएमजीएसवाई द्वितीय तथा लोनिवि की 2-2 योजनाएं व ग्रामीण निर्माण विभाग की 1 योजना शामिल है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उन्हें जनता व समर्थकों के बीच आकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। इससे विकास के पथ पर चल रहे उत्तराखंड के लिए काम करने की नई उमंग मिल जाती है।
इस दौरान सीएम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उनकी स्मृति में हमेशा बने रहेंगे। एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनका बिपिन रावत से साथ घनिष्ठ संबंध था। कुछ लोग जनरल बिपिन सिंह रावत को गली का गुंडा कहते थे, लेकिन आज राजनीतिक लाभ के लिए अपनी रैलियों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का असर यह पड़ा कि जो लोग धर्म नहीं मानते थे, वह धर्म मानने को मजबूर हैं और जो कर्म नहीं करते थे वह कर्म करने को मजबूर हुए। यह उनकी मजबूत कार्यशैली का एक शानदार उदाहरण है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यह रही भारत की टीम इलेवन…
Uttarakhand News: यहां तैयार हो रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, ये होगा आकर्षण का केंद्र…
मालदेवता में शिव मंदिर के निकट कूड़े के लगे ढेर से स्थानीय निवासी एवं पर्यटक परेशान…
MP Chunav Results: मध्य प्रदेश रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी पर जनता का विश्वास
वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को दिया आमंत्रण, इन योजनाओं की सौगात के लिए आभार जताया
