टिहरी गढ़वाल
Harela 2022: टिहरी में हरेला पर्व की धूम, छात्र- छात्राओं ने वन प्रभाग के साथ डाले बीज बम…
Harela 2022: उत्तराखंड में सुख समृद्धि, पर्यावरण संरक्षण और प्रेम का प्रतीक हरेला लोक पर्व की धूम है। टिहरी में भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में टिहरी वन प्रभाग द्वारा भी हरेला पर्व मनाया जा रहा है। यहां भिलंगना राजि तथा माउण्ट वैली डेवलपमेन्ट एसोशिएसन टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में बीज बम अभियान सप्ताह के तहत राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार घनसाली के निकटवर्ती वन क्षेत्र में बीज बम डाले गये है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार घनसाली में विद्यालय के एन ० एस ० एस ० इकाई के तथा अन्य 50 ( पचास ) छात्र – छात्राओं द्वारा शिक्षकगणों एवं माउण्ट वैली संस्था के कार्यकर्ताओं और भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम के सहयोग और मार्गदर्शन में राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार घनसाली के निकटवर्ती वन क्षेत्र में बीज बम डाले गये ।
सर्वप्रथम माउण्टवैली संस्था के कार्यकर्ता नवप्रभात द्वारा छात्र – छात्राओं को बीज बम बनाने की विधि , बीज बम की उपयोगिता तथा बीज बमों को डाले जाने की प्रक्रिया को सविस्तार समझाया गया , इसके पश्चात् भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल द्वारा छात्र – छात्राओं को बीज बमों का हमारे पर्यावरण को समृद्ध बनाने में योगदान एवं वृक्षारोपण हेतु सभी को प्रेरित किया गया । विद्यालय के शिक्षक उपेन्द्र मैठाणी , द्वारा भी बीज बम की महता पर प्रकाश डाला गया । इसके पश्चात् उपस्थित सभी जनों के द्वारा निकटवर्ती वन क्षेत्र में बीज बम डाले गये एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल , भिलंगना राजि के वनकर्मी , माउण्टवैली संस्था के कार्यकर्ता नवप्रभात , व उनकी टीम के अन्य सदस्य राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार के शिक्षक उपेन्द्र मैठाणी ,राजेश कंडवाल , शिक्षिका कविता नौटियाल , हेमलता चौहान आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
