टिहरी गढ़वाल
टिहरी गढ़वाल में फोटोग्राफरों ने की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

टिहरी गढ़वाल में फोटोग्राफरों ने बैठक की। जिसमें उन्होंने एक एसोसिएशन बनाने का निर्णय है। साथ ही इस बैठक में सर्व सहमती से फोटोग्राफरों के हितार्थ रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु, इंश्योरेंस कराने जैसे कई निर्णय लिए गए। इस दौरान फोटोग्राफी व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
फोटोग्राफरों की पहली मीटिंग हुई। जिसमे एसोसिएशन के लिए आज 3 सदस्यों का चयन किया गया। डायरेक्टर अंकित बडोनी ने इस मुहिम को चलाते हुए 3 संचालक और 3 अध्यक्ष चुने। जिसमे मनवीर भंडारी,विनय तिवारी,महादेव डोभाल को कार्यकर्मो के दौरान और कुछ भी घटना के दौरान 3 लोगो को जागरूक करने के लिए जिम्मेदारी दी गई। वहीं मोहन डोभाल को अध्यक्ष , ओमप्रकाश नौटियाल को सचिव, विनय तिवारी को सयोजक व अरविंद डबराल ( रिंकू ) को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस बैठक में सम्मिलित, चंबा, टिहरी, जौनपुर, कमांद, प्रतापनगर, गजा, घनसाली, से लेकर अनेकों फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया। मीटिंग के तहत फोटोग्राफरों ने आपसी में भाई चारे, एक कार्य करते समय एक दूसरे के साथी बनने और दूसरे के साथ मित्रता का परिचय देने का संदेश दिया। एसोसिएशन की दूसरी मीटिंग अभ दिनांक 17_09_2023 को होगी। इस बैठक में 10 सदस्यों का चयन, सदस्यों की सपथ ग्रहण और रजिस्ट्रेशन फीस जमा की जाएगी। इस मीटिंग में ज्यादा- ज्यादा से फोटोग्राफरों को आने की अपील की गई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
* फोटोग्राफरों के इंश्योरेंस ।
* बाजार में एक जैसे रेट पर काम करना ।
* मदिरा जैसे हानिकारक उत्पादों पर रोक।
* बाहरी ब्यक्तियो का टिहरी गढ़वाल में घुसना।
* ड्रेस कोड का होना ।
* आउटडोर फोटोग्राफर को एक साथ चलने के लिए।
* हर साल फोटोग्राफरो का मेला लगना, जिसमे उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी।
* सरकारी कामों का बजट तय होना।
* ड्रोन पायलट पर कार्य समय सीमा तय करना।
* पार्टी अगर अभद्र व्यवहार करे तो सख्त कार्यवाही होना।
* हर सीजन पर दुकानों पर छापे मारकर फोटोग्राफरो के रजिस्टर चैक करना ।
आदि चीज़ों का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी सप्ताह संपन्न, निबंध प्रतियोगिता में नमन मिश्रा रहे अव्वल…
BREAKING: UKPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, देखें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम…
आयुष्मान भवः अभियान के लिए नोडल अधिकारी नामित, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी किये आदेश…
Uttarakhand News: धामी सरकार ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब इतनी आएगी सैलरी…
Uttarakhand News: यहां जिला पंचायत में निकली सौ से अधिक कार्यों की निविदा, करें आवेदन…
