टिहरी गढ़वाल
Adventure: टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की तैयारी, जानिए विशेषता और किराया…
टिहरीः उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी खबर है। टिहरी झील में सीप्लेन सेवा शुरू होने की कवायद तेज हो गई हैै। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने देश के 17 वाटर एयरोड्रोम में टिहरी झील भी शामिल किया है। इसके साथ ही इसे क्षेत्रीय संपर्क योजना में भी शामिल किया गया है। शुरुआत में 12 से 20 सीटर सीप्लेन टिहरी से देहरादून के बीच संचालित होगी। जिसका किराया प्रति पैसेंजर करीब 5000 रुपये होगा।
बता दें कि सी प्लेन एक विशेष प्रकार का हवाई जहाज है, जिसे उड़ान भरने के लिए रनवे की जरूरत नहीं पड़ती है। यह प्लेन पानी से टेक आफ और लैंडिंग कर सकता है। इस प्लेन का उपयोग पर्यटन गतिविधियों के अलावा रेस्क्यू आपरेशन के दौरान सबसे अधिक किया जाता है। उत्तराखंड सरकार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच टिहरी झील में सीप्लेन सेवा के लिए त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। इस समझौते ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की राह खोल दी है। अब इस योजना के बीच का रोड़ा हट गया है। जिससे टिहरी झील में सीप्लेन सेवा से टिहरी जिले में पर्यटन का भी विकास होगा। टिहरी झील के नजदीक ही वाटरड्रोम बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि टिहरी झील में काफी मात्रा में पानी है, जिससे यहां 2400 मेगावाट का टिहरी हाइडल प्रोजेक्ट है। इस सीप्लेन परियोजना पर होने वाला समूचा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। हालांकि, इसमें अभी कुछ समय लगेगा। इससे पहले झील में एयरोड्रम की जगह चिह्नित की जाएगी। ये जगह ऐसी होगी जहां मोटर बोट के संचालन को अनुमति नहीं होगी। वाटर एयरोड्रम के निर्माण को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय व एएआई सहयोग करेगा। इसके सुरक्षा मानकों के लिए इनलैंड वाटर वेसल पालिसी भी बनाई जानी है, जिस पर अब जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें