टिहरी गढ़वाल
टिहरीः किसान के बेटे कैलाश रतूड़ी का रक्षा मंत्रालय में चयन, गांव में खुशी की लहर…
टिहरीः उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। टिहरी के सपूत अपनी कड़ी मेहनत से जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में कैलाश रतूड़ी का नाम जुड़ गया है। छोटे से गांव कैलाश का चयन रक्षा मंत्रालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने वाले कैलाश रतूडी पहले युवा है। जो अन्य युवाओं के लिए एक मिसाल है। उनकी इस कामयाबी से परिवार और गांव में खुशी की लहर है।
कैलाश ने अपनी मेहनत से सिद्ध कर दिया है कि अगर हौसला कुछ पाने का हो तो मंजिल मिल ही जाती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रतापनगर क्षेत्र के लिखवार गॉव निवासी जीबी पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र कैलाश रतूडी का चयन रक्षा मंत्रालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कैलाश ने 5 वीं तक की पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई है। उसके बाद छठीं से 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से ली है।
कैलाश के पिता सुभाषचंद्र रतूडी गांव में खेतीबाडी व मजदूरी करते हैं तो माता श्रीमती सुमित्रा देवी प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता है,एक सामान्य परिवार से अपनी मेहनत से कैलाश ने ये मुकाम हासिल किया है,कैलाश के चयन पर उनके माता पिता व ग्राम प्रधान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
