टिहरी गढ़वाल
महाशिवरात्रिः बूढा केदारनाथ धाम में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व, जानिए क्या कुछ होगा खास…

शीशपाल राणा/टिहरी गढ़वाल: भगवान शिव की धरती बाबा बूढा केदारनाथ की नगरी में आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है। टिहरी जनपद में बूढा केदारनाथ धाम में महाशिवरात्रि का अपना एक विशेष महत्व है। इस बार विगत वर्ष की भांति बूढा केदारनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की संध्या पर विशाल जागरण का कार्यक्रम का आयोजन होगा। महाशिवरात्रि में शिव पार्वती की झांकी शिव बारात बूढाकेदार नाथ बाबा की उत्त्पति की भाव नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

मान्यता है कि जब पांडवों पर गोत्र हत्या का पाप लगा था तो यही भगवान शिव ने पांडवो को एक वृद्ध रूप में दर्शन दिए और पांडवों की गोत्र हत्या मुक्त की और भगवान शिव लिंग स्वरूप मैं अंतरध्यान हो गए। बूढ़ा केदार के लिंग के साथ ही श्री गुरुकैला पीर देवता भी लिंग रूप में विराजमान हैं। यहां पर पांडवो की गोत्र हत्या मुक्त हुई थी। इसलिए यहां पर जो भी श्रद्धालु बाबा बूढा केदारनाथ में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक एवं पूजा पाठ करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं कहा था कि मैंने यहां पर पांडवों की गोत्र हत्या मुक्त की । जब कलयुग में पाप बढ़ेगा तो और बाबा बूढा केदारनाथ के दर्शन मात्र से ही उनके पाप धुल जाएंगे बाबा बूढा केदारनाथ महाशिवरात्रि के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी चरणबद्ध तरीके से जारी है।
1 मार्च को 11 बजे शिव पार्वती की विशाल झांकी पूरे गाँव मे भर्मण करेगी और रात्रि 8 बजे से 2 मार्च प्रातः 4 बजे तक विशाल जागरण का आयोजन होगा। और फिर महारुद्राभिषेक हवन एवम विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जगह पंपलेट पोस्टर व गाड़ियों का प्रसार प्रचार किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर चार पहर की विशेष पूजा अर्चना के साथ विशाल जागरण एवं भंडारा तथा जल अभिषेक हवन इत्यादि पाठ पूजा की जाएगी शिव पार्वती झांकी ओर बूढाकेदार नाथ बाबा की भाव नाटिका का विशेष आकर्षण केंद्र रहेगा जागरण कार्यकर्तओं ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है। कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बूढाकेदार नाथ धाम मैं आये और पुण्य के भागी बने।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
Good News: उत्तराखंड को मिली 5004 करोड़ की सौगात, ये स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, होंगे ये काम…
