टिहरी गढ़वाल
Tehri News: गुलदार और बाघ का आतंक, पांच महिलाओं और तीन वनकर्मियों को किया घायल…
टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में गुलदार के आतंक से दहशत का माहौल है। जहां बीते दिन गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं आज मलेथा गांव से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बाघ ने जमकर उत्पात मचाया है। बताया जा रहा है कि यहां बाघ पहले एक घर में घुस गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची वन विभाग की टीम पर भी बाघ ने हमला कर दिया। जिससे तीन वन कर्मी घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कीर्तिनगर विकासखंड में मवेशियों के लिए जंगल चारा लेने गई पांच महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। लेकिन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने शोर और पत्थर बरसाकर गुलदार को भागने पर विवश कर दिया। घटना में मेघना चौहान (30 साल), सुमित्रा चौहान (32 साल), सम्पदा देवी (70 साल), बसंत गिरी (90 साल) और प्रकाशी देवी (60 साल) घायल हो गए। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने विकासखंड के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
तो वहीं दूसरी ओर देवप्रयाग विधायक के मलेथा स्थित आवास के पास बाघ घर में घुस गया। जिससे घर के आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसके बाद बाघ खेतों की ओर भागता नजर आया है। आनन-फानन में वन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया। बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला किया। सूचना है कि चार घंटे की मशक्कत के बाद बाघ को ढेर कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: महिला उद्यमिता को मिलेगा नया संबल – रेनू अधिकारी
केदारनाथ यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान, 45 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
आखिर डीएम जिले में ले ही आए आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन; आपदा परिचालन केन्द्र में किया परीक्षण
आईटीबीपी के हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025 को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना
IMA देहरादून में 156वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन
