टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी के नवनियुक्त SSP ने संभाली जिले की कमान, दिए ये बड़े आदेश…
टिहरीः उत्तराखंड में शासन ने हाल ही में एसएसपी के ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद आज नई टिहरी में नवनियुक्त एसएसपी ने टिहरी जिले की कमान संभाल ली है। नवनीत सिंह भुल्लर (पूर्व कमांडेंट, एसडीआरएफ) द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल का पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर टिहरी पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय, नई टिहरी में नवनियुक्त एस0एस0पी0 को सलामी देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा कार्मिकों से वार्ता कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखने व आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सूचनाओं का त्वरित अग्रेषण किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसएसपी टिहरी ने जिले में ड्रग्स, शराब आदि की रोकथाम को उच्च प्राथमिकता देते हुए मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं मीडिया से बात करते हुए टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत वाटर रेस्क्यू से संबंधित तैयारियां करने, पर्वतीय जिले के आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण संभावित आपदा के दृष्टिगत टिहरी पुलिस को आपदा संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों हेतु सक्षम बनाए जाने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किए जाने सहित जनपद में अपराध नियंत्रण एवं जनता से मृदुल व्यवहार को अपनी प्राथमिकता में गिनाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
