टिहरी गढ़वाल
Big News: टिहरी के इन दर्जनों गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, ग्रामीण बोलें नहीं देंगे वोट, जानिए मामला…
टिहरीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है। 14 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन चुनाव से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। टिहरी के दर्जनों गांव ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। धनौल्टी विधानसभा सीट में छजुला पट्टी के करीब एक दर्जन गांव सड़क न होने से परेशान है, राजधानी से महज 74 किलोमीटर दूर बसे इन गांव में लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद आजतक इन गांवों में सड़क नहीं पहुंची है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है।
बता दें कि धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र की छजुला पट्टी में मवाणा, कफोल्टी, जिंसी औ नौथा समेत करीब एक दर्जन गांव आजतक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों ने खुद श्रम दान करके 7 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण किया है। यहां बिजली आदि की भी परेशानियां है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क नहीं बनने से यहां का विकास नहीं हो पा रहा है। छजुला पट्टी के करीब एक दर्जन गांवों से युवा लगातार पलायन कर रहे हैं। गांव की महिलाएं, बुजुर्ग परेशान हैं। बीमार होने पर उन्हें कई किमी पैदल चलकर हॉस्पिटल जाना पड़ता है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने विकास के लिए आवाज मुखर कर ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर अपील कर चुके है। लेकिन चुनाव आते ही नेता इन गांवों में दिखाई देते हैं और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, पर चुनाव जीतने के बाद कोई यहां आकर देखता भी नहीं है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वह इस बार वे नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाले हैं और जब तक उनकी सड़क की मांग पूरी नहीं हो जाती वह वोट भी नहीं देंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
