टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने संजय गौतम को घनसाली विधानसभा की सौंपी जिम्मेदारी, दिया ये पद…
टिहरीः उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने घनसाली विधानसभा को लेकर ब़ड़ा ऐलान किया है। पार्टी में चल रही गुटबाजी और आगामी चुनाव को देखते हुए संजय गौतम को टिहरी घनसाली विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के द्वारा संजय गौतम को टिहरी गढ़वाल एवं घनसाली विधानसभा का प्रभारी के रूप में टिहरी और घनसाली के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि संजय गौतम काफी सुलझे हुए नेता के रूप में उभर रहे हैं लगातार कांग्रेस की मजबूती के लिए वह लगातार काम करते आ रहे हैं । वह राष्टीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं । अब उन्हें टिहरी और घनसाली विधानसभा के विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिससे कांग्रेस पार्टी घनसाली द्वारा खुशी जाहिर की गई। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य, दिनेश लाल, धनीलाल शाह , सत्य प्रकाश व क्षेत्रीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने गौतम को बधाई और शुभकामनाएं दी है तथा उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
