उत्तराखंड
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को “सुमन दिवस” (श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि,25 जूलाई 2025) के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीदेव सुमन का बलिदान उत्तराखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है और उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक मनाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सुमन दिवस को केवल एक औपचारिकता न मानकर युवाओं को उनके आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बैठक में सुमन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों में पंडित श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने तथा उनके जीवन, संघर्ष और सिद्धांतों पर केंद्रित विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जनपद के विद्यालयों में सुमन दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने व श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित करने तथा इस दिन देशभक्ति और लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समयबद्धता के साथ करें तथा इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान करें।
बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, डीपीआरओ के.सी बहुगुणा, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूडा, सुमन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र दत्त थपलियाल व समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे तथा अनेक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
