उत्तराखंड
Big breaking: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में पर्वत पुत्र अनिल बलूनी का नाम तय, बस औपचारिक घोषणा बाकी…
देहरादून। उत्तराखंड में जैसे जैसे दिन बीते जा रहें हैं। वैसे वैसे मुख्यमंत्री की तलाश लंबी होती चली जा रही है। 47 विधायकों के भारी बहुमत से उतराखंड की सत्ता में वापसी करने के साथ उत्तराखंड में भाजपा मुख्यमंत्री के चयन करने में बीजेपी हाईकमान घुटने के बल तक झुक गई। निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कई दिग्गजों के नाम मुख्यमंत्री के लिए चर्चाओं में खूब जोर शोर से चल रहे हैं। अब सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
फिलहाल जो रिपोर्ट आ रही है उन पर अगर भरोसा किया जाये तो अनिल बलूनी उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अनिल बलूनी का नाम लगभग तय हो चुका है। सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। यदि अंतिम समय पर कोई बदलाव नहीं हुआ तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को उत्तराखंड की कमान सौंपी जा रही है।
बता दें कि अनिल बलूनी गृहमंत्री अमित शाह के करीबी नेता माने जाते हैं। यही नहीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी अनिल बलूनी के का नाम कई बार चर्चा में आया था तब कहा जा रहा था कि त्रिवेन्द्र को हटाकर उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
