उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जानिए अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर अभी थमा नहीं है, मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश की वजह से भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 28 और 29 जुलाई को अधिक बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य में कल यानी 26 जुलाई को भी देहरादून, चम्पावत एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है, इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
27 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
28 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
29 जुलाई को भी राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
