उत्तराखंड
उत्तराखंड में यहां देर से स्कूल पहुंचने पर शिक्षक ने छात्रों के साथ की बदसलूकी बुरी तरह बरसाए डंडे…
आए दिन स्कूलों से ऐसे अविश्वसनीय घटनाक्रम सामने आती रहती है जो लोगों को अचंभित कर देती है। और यह सोचने में मजबूर कर देती है कि ” क्या वाकई में कोई शिक्षक ऐसा कर सकता है क्या?” । सबसे ज्यादा मारपीट के मामले सामने आए हैं। आपकों बता दें कि बच्चे को थप्पड़ मारना, छड़ी या बैंत से पीटना, उंगलियां या कान उमेठना या किसी अन्य अंग पर चोट पहुंचाने जैसे सभी मामले मारपीट की श्रेणी में आते हैं। इस पर आईपीसी की धारा 323 लग सकती है।
खबर है ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर कि, यहां शिक्षक द्वारा 2 बच्चों से मार-पीट का मामला सामने आया है। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर के कक्षा 9 में अध्यनरत दो जुड़वा भाइयों को उनके शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया। दोनों बच्चों के नाम उद्धव सरकार और विवेकानंद सरकार है। और वह बैकुंठपुर में रहते हैं। दोनों के पिता शंकर सरकार ने BEO और पुलिस को शिकायती पत्र सौंप शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र के अनुसार शिक्षक ने उनके दोनों बेटों पर बुरी तरह डंडे बरसाए, बदसलूकी की और अपशब्द भी कहे। शिक्षक के इस हद तक गुस्सा दिखाने का कारण मात्र बच्चों का विद्यालय में कुछ देर से पहुंचना था। और इतनी बेरहमी से मारा गया कि दोनों बच्चों की पीठ पर कई जगह चोट के निशान बन गए। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब बच्चे रात को दर्द से कराहने लगे। परिजनों के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने पहले भी कई छात्रों को इसी तरह पीटा है।
BEO तरुण पंत ने कहा कि मामला अब उनके जानकारी में आ गया है। अब प्रधानाचार्य और शिक्षक से घटना की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। जांच के बद दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें