उत्तराखंड
राखी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला कार्यालय में सम्मानित किया गया
बागेश्वर: रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित राखी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला कार्यालय में सम्मानित किया गया।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड, पौधे और मिठाई भेंट कर उनके रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता का आयोजन कुछ दिन पूर्व किया गया था, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने कुल 600 से अधिक राखियों का निर्माण किया, जिनमें परंपरा, सृजनात्मकता और सामाजिक संदेशों का सुंदर समावेश देखने को मिला।
कार्यक्रम में सीनियर और जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था। सीनियर वर्ग में हिमानी साह, शोभा देवी, मनीषा बनकोटी, भावना लोहनी और कमला देवी को उनकी उत्कृष्ट राखियों के लिए विजेता घोषित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में शगुन बिष्ट, भूमिका तिवाड़ी, ओजस्विनी मुकुल कुमार, चंद्रिका गाड़िया और नीता दोसाद को पुरस्कृत किया गया।
जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते की मजबूत डोर है। रेडक्रॉस द्वारा इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता न केवल सांस्कृतिक संवर्धन का कार्य है, बल्कि इससे बहनों की रचनात्मक प्रतिभा को भी मंच मिला है।
उन्होंने इस तरह के आयोजनों को सामाजिक सद्भाव और पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला कदम बताया और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की आवश्यकता जताई। भारतीय रेडक्रॉस समिति ने समस्त बहनों को एक-एक पौधा भी दिया गया जिसको की पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का आह्वाहन किया
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव आलोक पांडे, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कार्यक्रम संयोजक राजेश्वरी कार्की, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडे, हिमांशु जोशी, संदीप उपाध्याय, लता प्रसाद, सुनीता टम्टा, भावना रावत, सरिता पपोला समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
