उत्तराखंड
22 जून को आयोजित होगी वन दरोगा की लिखित परीक्षा
रुद्रप्रयाग: वन दरोगा के पदों पर चयन हेतु आगामी 22 जून (रविवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 163 प्रभावी रहेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 08 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1671 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा संपन्न की जानी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का सफल संचालन हेतु उक्त अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं एवं परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिवीजन रुद्रप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में परीक्षा प्रारंभ के समय से समाप्ति तक पांच से पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित होने पर निषिद्ध किया जाता है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के निकट बिना अनुमति आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हाॅकी, स्टिक, खुखरी, तलवार अथवा कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम व ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलेगा।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सब डिवीजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत वन दरोगा की लिखित परीक्षा हेतु कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें अनूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा, एमजीजीएसवीएम इंटर काॅलेज बेलनी, शहीद गोविंद सिंह राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग तथा श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
राजू को मिला नया जीवन; अब है स्वस्थ; डीएम स्वयं कर रहे थे मॉनीटरिंग
महानिदेशक चिकित्सा ने किया जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण
धराली आपदा के 14वें दिन मिला एक शव, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
