उत्तराखंड
गर्व के पलः उत्तराखंड के इस इंस्पेक्टर को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार, इसलिए किया जाएगा सम्मानित…
ऋषिकेश: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से एक खुशखबरी आ रही है। प्रदेश के कमर्ठ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा का चयन केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार के लिए किया गया है। उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि राणा प्रदेश के एक मात्र सिपाही है जिन्हें इस साल इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनकी कामयाबी से जहां पुलिस मुख्यालय में खुशी का माहौल है तो वहीं प्रदेश को उन पर गर्व है।
बता दें कि इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा को ये अवॉर्ड वर्ष 2018 में एसओ लक्ष्मणझूला रहते एक हत्या का खुलासा और उत्कृष्ट विवेचना करने के लिए दिया जा रहा है। दरअसल वर्ष 2018 में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। 72 घंटे तक शव की शिनाख्त न होने के कारण उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का ही लग रहा था। लिहाजा, पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। काफी दिनों तक जांच करने पर कोई लीड नहीं मिली। इसके बाद खुद एसओ प्रदीप कुमार राणा मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उम्र कैद की सजा दिलाई थी। हत्या के इस मुकदमे में मजबूत विवेचना के कारण वर्तमान में कोतवाल पटेलनगर के पद पर तैनात इंस्पेक्टर राणा को इस सम्मान से नवाजा जा रहा हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 2018 से ही की गई थी। आपराधिक मामलों की जांच में उत्कृष्टता व उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए देश के 152 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2021 के केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इस साल उत्तराखंड से प्रदीप राणा अकेले पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। पिछले साल यह पुरस्कार 121 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें