उत्तराखंड
उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकती है ये नई नियमावली, कैदियों को मिलेगी ये सुविधा…
उत्तराखंड में जेल के वर्षों पुराने कानून के स्थान पर नया मॉडल जेल मैन्युअल (नियमावली) लागू होने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही नई जेल नियमावली को लागू किया जाएगा। इसके लिए अगली कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है। कैबिनेट से पास होने पर जेल की काया बदली हुई नजर आएगी। जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य व रहने की सुविधाओं और रोजगार को देखते हुए नई नियमावली बनाई गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश भर की जेलों में कैदियों की समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2016 में माडल जेल मैन्युअल बनाया गया था। केंद्र के मैन्युअल में कैदियों की सुविधाओं पर विशेष फोकस है। यह भी बताया गया है कि एक बैरक में अधिकतम कितने कैदी रहेंगे और इन्हेंं क्या सुविधा दी जाएगी। इसमें कैदियों की पढ़ाई के साथ ही स्वरोजगारपरक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इसके बाद सभी राज्यों से इसी को आधार बनाते हुए अपने स्तर पर मैन्युअल बनाने को कहा गया। उत्तराखंड में भी इसकी तैयारी शुरू की गई थी।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जेलों के लिए नई नियमावली का इंतजार काफी लंबा हो चला है। हालांकि विशेष सचिव गृह ने ये बात कही है कि अगली कैबिनेट में ये प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी एक नई जेल करीब-करीब तैयार हो चुकी है और संभावना है कि अगले 6 महीने के भीतर इसमें भी कैदियों को रखने की स्थिति बना दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
