टिहरी गढ़वाल
टिहरी: सात साल के मासूम को मारने वाले गुलदार को शूटरों ने किया ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस…
टिहरीः टिहरी घनसाली में गुलदार की दहशत में रह रहें लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आखिरकार घनसाली वन विभाग के शूटरों ने 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है। शूटरों ने गुलदार को भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में ढेर कर दिया है। मारे गए नर गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है। रेंजर और वन विभाग घनसाली की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की त्वारित कार्रवाई की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीती 16 अप्रैल शनिवार देर शाम को घनसाली के अखोड़ी गांव में 7 साल का नवीन अपनी दादी के साथ शादी समारोह में जा रहा था। तभी गुलदार ने नवीन पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की थी। घटना के बाद तत्काल गुलदार को मारने का आदेश दिया गया। साथ ही गांव में शिकारी तैनात कर दिया गया। सोमवार की रात को वन विभाग के शूटर गंभीर भंडारी ने सटीक निशान साध कर गुलदार को मार गिराया।
बता दें कि रेंजर और घनसाली वन विभाग ने मामले में त्वारित कार्रवाई की। और गुलदार को मारने के लिए शूटर गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल को वहां तैनात किया गया था। गुलदार को सोमवार रात ही गोली लग गई थी। लेकिन वह भाग गया था। मंगलवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो गुलदार वहीं पास के गदेरे में झाडियों के बीच पड़ा मिला। गुलदार के मरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। और वन विभाग को धन्यवाद कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
