टिहरी गढ़वाल
Good News: टिहरी को मिली बड़ी सौगात, यहां जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, मिली स्वीकृति…
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खुलने वाला है। जिसकी कवायद तेज हो गई है। केंद्र ने केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय संगठन को 20 लाख रुपए भी दिए गए हैं। अब नरेंद्रनगर के विद्यार्थियों को अब बेहतर पढ़ाई के लिए दूरस्थ क्षेत्रों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंत्री सुबोध उनियाल के विकासपरक प्रयासों से यहां पूर्व में केंद्रीय विद्यालय को भूमि उपलब्ध हो चुकी थी, जिसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग देहरादून ने इस विद्यालय के निर्माण को केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर तैयार करने के लिए 20 लाख रुप्रये की स्वीकृति प्रदान की है। महीने भर के भीतर कार्यदायी संस्था को डीपीआर तैयार करने को निर्देशित किया गया।
गौरतलब है कि नरेंद्र नगर के छात्रों को पढ़ाई के लिए अब तक दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। आस पास कोई अच्छा विद्यालय नहीं होने की वजह से छात्रों को कई किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है। इस विद्यालय के लिए पिछले लंबे समय से कई प्रयास किए जा रहे थे और आखिरकार नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
