टिहरी गढ़वाल
टिहरीः राम भरोसे चल रहा सबसे बड़ा अस्पताल, अचानक पहुंचे विधायक किशोर, फिर…
टिहरीः चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही है। तो वहीं चार धाम यात्रा रूट और टिहरी के मुख्य केंद्र बिंदु चंबा का सबसे बड़ा अस्पताल ‘भगवान भरोसे’ चल रहा है। इस बात का खुलासा विधायक किशोर उपाध्याय के औचक निरिक्षण से हुआ है। उन्होंने सीएमओ को 24 घंटे के भीतर व्यवस्थाएं सही करने के आदेश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देर रात करीब 12 बजे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सा कर्मी नदारद मिले। अस्पताल के बूरे हालात दिखे। अस्पताल का दरवाज़े खुला था।अंदर इंसान तो दूर की बात चिड़िया भी नहीं मिली। उन्होंने सीएमओ को व्यवस्थाएं सही करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया । साथ ही कहा है कि यदि दोबारा ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री से मामले की शिकायत की जाएगी।
चिकित्या कर्मियों की लापरवाही पर विधायक ने सख्त रुख दिखाते हुए सीएमओ को पत्र लिख सख्त आदेश दिए है। विधायक किशोर ने सीएमओ को आदेश कल से कभी भी किसी भी समय स्वास्थ्य से सम्बंधित जगह की ओर जाऊँ तो नियमानुसार व्यवस्था चाक-चौबन्द रहे, उन्होंने कहा कि डॉक्टर को जनता भगवान से कम नहीं मानती है। जान है, तो जहान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
