उत्तराखंड
Breaking: कल परसों निपटालो बैंक के सारे काम,चार दिन तक रहेंगे बैंक बन्द, जानिए क्यों…
देहरादून: अगर आपको बैंक में कुछ ज़रूरी काम करने है तो जल्द निपटा लीजिए क्योंकि इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे। अगर आपने अभी बैंक के काम नहीं निपटाए तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस महीने के अंतिम सप्ताह में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस अवधि के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।
बता दें की बैंक में 28 अगस्त को इस महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्त को रविवार है।इसके चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 30 अगस्त, 2021 को जन्माष्टमी / कृष्णा जयंती है। इस दिन कई शहरों के बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक के बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। इसके बाद 31 अगस्त 2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। इस तरह महीने के आखिर सप्ताह में 4 दिन अवकाश रहेगा।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी। इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थीं। हालांकि, जैसे-जैसे कैलेंडर माह आगे बढ़ा, छुट्टियां आ गईं और चली गईं। अब इस महीने सिर्फ चार छुट्टियां बाकी हैं। इस महीने के अंतिम सप्ताह में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
