उधम सिंह नगर
दुर्घटना: दर्दनाक हादसे में शादी से लौट रही दुल्हन की मां समेत 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल…
उधमसिंह नगर: आज सुबह जिले से दिल को दहला देने वाली खबर आई है। ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। इस हादसे में मरने वालों में दुल्हन की मां व 3 अन्य लोग शामिल है। इसके बाद से शादी की खुशियों के बीच परिवार में मातम पसर हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बसंत गार्डन किच्छा निवासी परिवार गदरपुर में अपनी बेटी की शादी करने गया था। मंगलवार सुबह लड़की का भाई, मां समेत 3 अन्य महिलाएं कार से वापस किच्छा लौट रहे थे। आदित्य चौक के पास मार्निंग वॉक में निकले एक राहगीर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इसी दौरान एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह (40) पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर भी कार की चपेट में आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। लेकिन चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता (55) पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा व मंजू (62) पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चंद्रावती आयु 50 वर्ष निवासी सिसैया सितारगंज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
