उधम सिंह नगर
Big Breaking: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, बदलेगा इस शहर का नाम, जानें क्या होगा नया नाम…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अब श्री नानकमत्ता साहिब में परिवर्तित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने श्री नानकमत्ता साहिब में हेलीपेड बनाने व यहां से धार्मिक स्थलों के लिए जल्द हवाई सेवायें शुरू करने का आश्वासन दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा में आयोजित श्रद्वांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने डेरा कारसेवा के दिवंगत बाबा टहल सिंह, बाबा हरबंश सिंह, बाबा फौजा सिंह की बरसी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर सुख, स्मृद्धि के लिए अरदास की। साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि रीठा साहिब, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ आदि धामों को रोपवे से जोड़ने की डीपीआर तैयार हो चुकी है।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ हरवंश सिंह चुघ व महासचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रबंध कमेटी की ओर से सीएम को सरोंपा व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। वहीं सीएम ने गुरुओं की इतिहास पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान, बहादुरी, त्याग, तपस्या के इतिहास से नयी पीढ़ी को जोड़ने पर जोर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
