उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, एक माह पहले हुई थी शादी…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बड़े हादसे की खबर उधमसिंह नगर से आ रही है। यहां छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान 18 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था। उसकी पिछले महीने दो दिसंबर को ही शादी हुई थी। शादी के एक माह बाद ही जवान की ऐसे मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। नई दुल्हन का बुरा हाल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार देर शाम जवान अपनी बाइक से खटीमा से भूड़ाकिशनी घर लौट रहा था। इसी दौरान सितारगंज रोड लोहियापुल के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल जवान को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान भूड़ाकिशनी निवासी नीरज सिंह भंडारी (24) पुत्र गोविंद सिंह भंडारी के रूप मे हुई है। वह 18 कुमाऊं रेजीमेंट में राजस्थान में तैनात था। जवान नीरज बीती पांच जनवरी को ही अवकाश पर घर आया था। उसकी पिछले महीने दो दिसंबर को हल्द्वानी निवासी सोनी से शादी हुई थी। नीरज की दो बहनें बड़ी व एक छोटा भाई है। वह तीसरे नंबर का था।
वहीं हादसे की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से जहां परिजन बेसुध है। तो वहीं नई नवेली दुल्हन अपना सुहाग उजड़ने पर गमगीन है। उसका रो- रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Tehri News: डीएम ने दिए किसानों के नवीन खतौनी का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश, बनाया ये शेड्यूल…
Uttarakhand News: टिहरी झील में हाउस बोट, क्रूज फिक्स्ड, हॉट एयर बैलून के लिए सरकार बना रही ये प्लान…
Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती, हर माह 81000 रुपए कमाने का मौका…
Uttarakhand News: CM धामी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश, इनके खिलाफ होगी निलंबन की कार्रवाई…
BREAKING: टिहरी से झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, BAMS फर्जी डिग्री से जुड़े खुले बड़े राज…
